BMW ने 42 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया M 1000 RR स्पोर्ट्स बाइक

3/25/2021 6:38:36 PM

ऑटो डैस्क: बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपने एम 1000 आरआर स्पोर्ट्स बाइक को 42 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है, वहीं इसके हाई-स्पेक वेरिएंट की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर कंपनी की भारत में पहली हाई परफार्मेंस स्पोर्ट्स बाइक है। यह बाइक तीन रंगों के विकल्प लाइट व्हाइट,रेसिंग ब्लू मटैलिक और रेसिंग रेड में उपलब्ध की जाएगी।

PunjabKesari

पावरफुल इंजन

बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर में ऑयल कूल्ड 999 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन लगा है जो 212 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। यह स्पोर्ट बाइक महज 3.1 सेकेंड में 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 306 km/h की बताई गई है। इसका कुल वजन 192 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को चलाते समय आपको आधुनिक रेसिंग बाइक चलाने का ही अनुभव मिलेगा।

PunjabKesari

शानदार डिजाइन

इसमें डुअल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। 6.5 इंच की TFT डिस्प्ले इसमें लगी है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करती है।

PunjabKesari

5 राइडिंग मोड्स

इस बाइक में पांच राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रेन, रोड, डायनैमिक, रेस और रेस प्रो आदि शामिल हैं। डुअल चैनल ABS के साथ इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स भी मिलती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static