ब्लू एडवांस ने लांच किए A5 और A5 प्लस स्मार्टफोन

9/12/2017 10:49:23 AM

जालंधरः ब्लू प्रोडक्ट्स ने दो नए स्मार्टफोन अमेरिका में पेश किए हैं जो A5 और A5 प्लस के नाम से हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन फिलहाल अमेजन पर लिस्ट किए गए हैं और बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं। इनमें ब्लू एडवांस A5 की कीमत लगभग 5,748 रूपए और एडवांस A5 प्लस की कीमत लगभग 7,026 रूपए है।


 
ब्लू एडवांस A5 -
 
स्पेसिफिकेशंस की तो ब्लू एडवांस A5 में 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका रेज्योलेशन 720x1280 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 1.3 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर, माली- 400MP GPU, 1GB रैम और 8GBकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों के साथ ही LED फ्लैश की सुविधा भी दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो USB पोर्ट और GPS आदि हैं।


 
ब्लू एडवांस A5 प्लसः

इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलेशन 720x1280 पिक्सल्स है। इसके साथ 1.3 GHz 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक 6580 प्रोसेसर, माली-400 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ है। ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static