Twitter और Bloomberg ने मिलकर शुरू किया न्यूज नेटवर्क TicToc
12/19/2017 9:46:14 AM

जालंधर- फाइनेंस और कारोबारी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने मिलकर विश्व का पहला 24×7 ग्लोबल समाचार नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है। इसमें दुनियाभर में सामान्य रुचि की खबरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
ट्विटर ने बयान में कहा कि ब्लूमबर्ग की ओर से टिकटॉक के पहले फीचर के तहत लाइव वीडियो और दुनियाभर में ब्लूमबर्ग के पत्रकारों की ओर से रिपोर्टिंग पेश की जाएगी। वहीं यूजर्स को ब्रेकिंग न्यूज सामग्री भी उपलब्ध करायी जाएगी। बता दें कि टिकटॉक बाय ब्लूमबर्ग को समर्थन के लिए मीडिया कंपनी संपादकों, प्रोड्यूसर, सोशल मीडिया विश्लेषकों, प्रोडक्ट डेवलपर्स, इंजीनियर्स, डिजाइनर और मार्केटिंग की टीम बना रही है, जिससे यूजर्स को और बेहतर सुविधा मिल सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
