IPhone X में IOS 12.1 अपडेट करते समय हुआ ब्लास्ट

11/14/2018 11:57:48 PM

गैजेट डेस्कः अमेरिका में एक उपभोक्ता का i Phone X उस वक्त ब्लास्ट हो गया, जब वह उसमें iOS 12.1 अपडेट कर रहा था। यूजर ने बताया कि उसे आईफोन खरीदे मात्र 10 महीने ही हुए हैं। जैसे ही उसने अपने आईफोन में IOS 12.1 अपडेट किया। फोन से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में वह ब्लास्ट हो गया।



यूजर ने ट्विटर के जरिए तस्वीरें साझा कर इस बात की जानकारी दी। यूजर के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ, उस समय वह अपने आईफोन को कंपनी के अडैप्टर से ही चार्ज कर रहा था। फोन ब्लास्ट होते ही उसने फोन चार्जिंग से निकाल दिया। फोन काफी गर्म था और कुछ सेकंड में ब्लास्ट हुआ। उससे धुंआ निकलने लगा। यूजर ने ट्विटर पर ऐप्पल को इस बात की जानकारी दी, जिसपर कंपनी ने रिप्लाई करते हुए कहा कि हम जल्द ही इसकी जांच करेंगे।



वैसे आईफोन ब्लास्ट होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इसके फटने की खबरें आ चुकीं हैं। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी और शाओमी के फोन भी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने की खबरें आई थीं। बता दें कि अमेरिका की दिग्गज फोन कंपनी ऐप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह पर Iphone X लॉन्च किया था इसकी कीमत 88,966 रुपये है।

  

 

 

Yaspal