BlackBerry यूजर्स के लिए बुरी खबर, बंद होने वाली है BB मैसेंजर एप्प

4/21/2019 5:45:08 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप ब्लैकबेरी स्मार्टफोन के यूजर हैं या फिर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर BBM एप्प का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपको हैरत में डाल देगी। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी मैसेंजर एप्प उपभोक्ताओं के लिए बंद होने वाली है और इसे 31 मई को बंद कर दिया जाएगा। 

  • वर्ष 2016 में इंडोनेशिया की टैक्नोलॉजी कम्पनी Emtek द्वारा इस एप्प को रीडिजाइन किया गया था और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए थे ताकि यह मौजूदा चैटिंग एप्लिकेशन्स को टक्कर दे सके। लेकिन ये सारी कोशिशें फेल रहीं और इस एप्प की तरफ लोगों का झुकाव कम होता नजर आया जिस कारण इसे बेंद कर दिया जाएगा।

इस कारण बंद करनी पड़ेगी यह सर्विस

ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स को लेकर सबसे पहले जानकारी मुहेया करवाने वाली न्यूज और कम्यूनिटी वैबसाइट CrackBerry ने BBM के फेल होने का एक रीजन बताते हुए कहा है कि इसके एंटरप्राइज एडिशन में गेम्स, चैनल्स और ऐड्स को शामिल करने के अलावा कोई भी एक्सट्रा फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसी लिए अब एप्प के कन्जूमर वर्जन को बंद किया जा रहा है, हालांकि एप्प का एंटरप्राइज ग्रेड एनक्रिप्टिड मैसेंजर BBMe पर्सनल यूज के लिए काम करता रहेगा। 

Hitesh