Airtel ने लद्दाख के 26 गांवों में लांच की 4G और 2G सर्विस

1/3/2020 1:04:41 PM

गैजेट डैस्क: भारतीय टैलिकॉम कंपनी एयरटेल ने लद्दाख के 26 गावों में 4जी और 2जी सेवा शुरू की है। इसी के साथ ही एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है जिसने इस क्षेत्र में यूजर्स को इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई है। आपको बता दें कि कुल मिला कर 150 किलोमीटर के क्षेत्र में ये सर्विस शुरू की गई है और इनमें कारगिल-बटालिक-हनुथांग स्कूबूशोन और खलसि आदि के क्षेत्र शामिल हैं।

PunjabKesari

एयरटेल का बयान

भारती एयरटेल के अपर नॉर्थ के CEO मनु सूद ने अपने बयान में कहा है कि यह लद्दाख के लोगों के लिए नए साल का तोहफा है। लद्दाख के 26 गांवों में 4G और 2G सेवा शुरू होने के बाद वहां के लोग वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे और हाई-स्पीड इंटरनेट चला सकेंगे। कम्पनी डिजिटल इंडिया के तहत लद्दाख में निवेश करती रहेगी। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने प्रोजैक्ट लीप के तहत दिसम्बर 2017 में लद्दाख के लेह, कारगिल और द्रास में अपनी 4G सर्विस को शुरू किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static