एयरटैल ने लक्षद्वीप में शुरू की 4G सर्विस

6/19/2019 11:45:08 AM

गैजेट डैस्क: भारती एयरटैल ने लक्षद्वीप समूह में 4जी सर्विस शुरू कर दी है। इस क्षेत्र में 4जी सेवा शुरू करने वाली यह पहली कंपनी है। भारती एयरटैल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा है कि यह क्षेत्र अब तक तेज गति इंटरनैट सेवा से नहीं जुड़ा था। इसके बाद एयरटैल 4जी सेवा अब देश के हर कोने में उपलब्ध है।’’ 

  • एयरटेल की 4जी सेवाओं से स्थानीय निवासी हाई स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग, एचडी गुणवत्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, सुपरफास्ट डाउनलोड और अपलोड जैसी डिजिटल सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। 4जी नेटवर्क के आने से लक्षद्वीप की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। लक्षद्वीप एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां आने वाले पर्यटक अब एयरटेल 4जी नेटवर्क का आनंद उठा सकेंगे। 

Hitesh