भारत में जल्द लॉन्च होगा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का लाइट वर्जन

11/19/2021 12:09:30 PM

गैजेट डेस्क: अगर आपके पास कम रैम वाला फोन है और आप इस पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम नहीं खेल पा रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। गेम डेवलपर कंपनी क्राफ्टोन जल्द ही BGMI Lite को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके आ जाने के बाद आप अपने कम रैम और स्टोरेज वाले फोन में भी इस गेम का मजा ले सकेंगे।

BGMI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोल का आयोजन हुआ था जिसमें BGMI Lite को लेकर सवाल पूछे गए थे। इससे पता चला था कि लोग BGMI गेम का लाइट वर्जन खेलना चाहते हैं।  

आपको बता दें कि BGMI को इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया है जो कि पिछले साल बैन हुई पबजी मोबाइल का अपग्रेडेड वर्जन है।

Content Editor

Hitesh