Bye Bye 2018 : इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहीं ये Technologies

12/27/2018 12:02:16 PM

इस साल चर्चा का विषय रहा बड़ी स्क्रीन वाला i-Phone :

वर्ष 2018 में एप्पल ने 6.5 इंच बड़ी स्क्रीन वाले iPhone XS Max को लॉन्च किया। हालांकि इसके काफी महंगे होने की वजह से भारतीय बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।

PunjabKesari

सैमसंग लाई 4 कैमरों वाला Galaxy A9 :

इस वर्ष सैमसंग ने 4 कैमरों वाले गैलेक्सी A9 को लॉन्च कर स्मार्टफोन फोटोग्राफी करने वाले लोगों को आकर्षित किया, लेकिन स्मार्टफोन के डिजाइन को थोड़ा सिम्पल रखा गया जोकि कुछ यूजर्स ने नापसंद किया।

PunjabKesari

चर्चा का विषय रहे गेमिंग फोन्स:

असुस ने इस साल गेमर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए ROG गेमिंग फोन को लॉन्च किया। कम्पनी का दावा है कि गेम खेलते समय यह गर्म नहीं होगा व अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन्स के मुकाबले 50 तक बेहतर परफार्मैंस देगा। 

PunjabKesari

पसंद की गई सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक :

इस साल ओप्पो ने सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक फाइंड X और R17 प्रो में दी, वहीं वनप्लस ने सुपर डैश फास्ट चार्जिंग तकनीक को अपने स्मार्टफोन्स में शामिल किया। ये स्मार्टफोन्स 0 से 50 प्रतिशत तक बैटरी 30 मिनट से भी कम समय में चार्ज कर देते हैं जिस वजह से इस तकनीक को लोगों ने काफी पसंद किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static