Bentley ने पेश की दुनिया की सबसे तेज एसयूवी Bentayga Speed, टॉप स्पीड 306 kmph

2/18/2019 12:52:52 PM

ऑटो डेस्क- ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बेंटले मोटर्स ने अपनी सबसे तेज SUV Bentayga Speed को पेश कर दिया है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 306 kmph है, जो कि Lamborghini Urus की 305 kmph की रफ्तार से ज्यादा है। Bentley Bentayga Speed को 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड का वक्त लगता है। इसके अलावा SUV में स्पोर्ट्स डार्क-टिंट हेडलाइट्स, बॉडी-कलर्ड साइड स्कर्ट्स और एक टेलगेट स्पॉयलर दिया गया है। इसमें डार्क-टिंट रेडिएटर और बंपर ग्रिल्स, एक यूनीक 22-इंच व्हील डिजाइन और स्पीड सिग्नेचर बैजिंग दिया गया है, जो इसे काफी खास बना रहा है। 

PunjabKesariइंजन 

नई Bentayga Speed दुनिया की सबसे लग्जीरियस एसयूवी में से एक है। इसमें 6.0 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड 12 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 626 हॉर्सपावर और 900Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8 ऑटोमैटिक गियरबाक्स के साथ आती है।

PunjabKesariफीचर्स 
इस एसयूवी में डाइनेमिक राइड के साथ दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक रोल कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा दूसरी Bentaygas की तरह इसमें भी ऑल-व्हील ड्राइव स्पीड के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक और अप टू 8 ड्राइव डायनामिक्स मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहक Bentayga Speed को अपनी जरूरतों के हिसाब से एक्सक्लूजिव ऑप्शन्स के साथ भी पर्सनालाइज कर सकते हैं।

PunjabKesariइसमें कार्बन मिट्टी के ब्रेक्स, 22-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, कार्बन फाइबर फेसिया पेनल्स, बेंटले रियर-सीट इंटरटेनमेंट (RSE) और मूड लाइटिंग दी गई है।

PunjabKesariलांचिंग 
हालांकि Bentayga Speed की लांचिंग की कोई घोषणा अब तक नहीं हुई है। इस एसयूवी को स्पीड को 2019 के जिनेवा मोटर शो में मार्च में ऑफिशिअली लांच किया जाएगा। वहीं इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static