BenQ ने भारत में लांच किए दो नए प्रोजेक्टर
12/24/2017 9:33:31 AM
जालंधर- ताईवान की इलैक्ट्रिक कंपनी बेनक्यू ने अपने दो नए प्रोजेक्टर भारत में लांच कर दिए हैं। 'डीएक्स808एसटी' और 'एमडब्ल्यू864यूएसटी' नाम के इन दो प्रोजेक्टरो की कीमतें क्रमश 48,000 रुपए और 1,10,000 रुपए है।
बेनक्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने एक बयान में कहा, "बेनक्यू उचित धूल प्रतिरोधी तंत्र के साथ इंटरैक्टिव सीखने के समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। जो छात्रों के लिए एक नया सीखने का अनुभव तैयार करते समय संकाय और छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करता है।"
फीचर्स
'डीएक्स808एसटी' में बेनक्यू का नवीनतम डस्ट गार्ड धूलप्रतिरोधी प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है, जो रखरखाव की लागत कम करता है तथा प्रोजेक्शन गुणवत्ता को बरकरार रखता है। वहीं 'एमडब्ल्यू864यूएसटी' को साझेदारी, सहयोग और भागीदारी बढ़ाने को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जबकि इसके इंस्टालेशन को सरल बनाया गया है और इसके रखरखाव की लागत काफी कम है।