Benelli लाई Imperiale 400 मोटरसाइकिल पर खास फाइनेंस स्कीम, हर महीने देने होंगे महज 4,999 रुपये

9/26/2020 12:49:36 PM

ऑटो डैस्क: अगर आप एक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने अपने मशहूर मोटरसाइकिल Imperiale 400 पर लो EMI और आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर दी है। जानकारी के अनुसार इस बाइक को फाइनेंस करवाने के लिए कंपनी पूरे 85 प्रतिशत तक फंडिंग करेगी और हर महीने आपको महज 4,999 रुपये की मासिक किश्त देनी होगी। Imperiale 400 BS6 की भारत में कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है, जोकि BS4 मॉडल की तुलना में करीब 30,000 रुपये अधिक है।

मिलेगी 3 साल की वारंटी

कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ अनलिमिटेड किलोमीटर या 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल कुल 3 रंगों रेड, ब्लैक और सिल्वर में खरीदा जा सकता है।  

6,000 रुपये में करा सकते हैं बुक

Benelli इस समय अपने नेटवर्क विस्तार में लगी हुई है ताकि देश के ज्यादातर हिस्सों में कंपनी अपने मोटरसाइकिल्स की बिक्री कर सके। आप इस मोटरसाइकिल को कंपनी की डीलरशिप के अलावां आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको महज 6,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी।

PunjabKesari

373.5cc का फ्यूल-इंजेक्ट इंजन

Benelli Imperiale 400 में 373.5cc का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन लगा है जो 6,000 आरपीएम पर 21ps की पावर और 29nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

मोटरसाइकिल की खासियतें

  1. खासियतों की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में ट्वीन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पीशूटर टाइप एग्जॉस्ट और स्पलिट सीट दी गई है।
  2. इसके फ्रंट में 19 इंच का एलॉय व्हील और रियर में 18 इंच के एलॉय व्हील का प्रयोग कंपनी ने किया है।
  3. इसके फ्रंट में कंपनी ने 300mm की सिंगल डिस्क और रियर में 240mm की डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। सबसे खास बात है कि यह मोटरसाइकिल डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लाया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static