टाटा की कारों पर मिल रहे 65,000 रुपए तक के बेनिफिट्स, ऑफर सीमित समय तक

6/4/2021 6:32:20 PM

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने जून 2021 में अपनी कई लोकप्रिय कारों पर कैश और एक्सचेंज बेनिफिट्स का ऐलान कर दिया है। इन ऑफर्स को हैरियर, नेक्सन, टियागो और टिगोर के लिए कंपनी लेकर आई है, हालांकि नई सफारी और टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ को लेकर अभी कोई ऑफर नहीं पेश किया गया है। 

टाटा हैरियर पर मिल रहे 65,000 रुपए तक के बेनिफिट्स

टाटा मोटर्स हैरियर के सभी वेरिएंट्स पर 40,000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है, वहीं अगर आप इसका फुली लोडेड कैमो, डार्क एडिशन, XZ + या XZA + मॉडल खरीदते हैं तो आपको 25,000 रुपए का कैश बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा कॉर्पोरेट ऑफर के तहत खरीदार 25000 रुपए और बचा सकते हैं।

आपको बता दें कि टाटा हैरियर एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-डीज़ल इंजन मिलता है जो 170hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन मिलती है। टाटा हैरियर का भारतीय बाजार में एमजी हैक्टर और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी से मुकाबला है।

टाटा टियागो पर मिल रहे 25,000 रुपए तक के बेनिफिट्स

टाटा मोटर्स की टियागो सबसे छोटी कार है जोकि हुंडई सैंट्रो और मारुति सुजुकी वैगन-आर जैसी हैचबैक कारों को टक्कर देती है। इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि यह आपको शोरूम से ही पता चलेगा कि इनमें आपको क्या मिल रहा है।

टाटा टियागो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन मिलती है। टियागो एक वैल्यू-फॉर-मनी कार है जिसे ग्लोबल एनकैप से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली हुई है।

टाटा टिगोर पर मिल रहे 30,000 रुपए तक के बेनिफिट्स

टाटा टिगोर के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी 15000 रुपए का कैश बेनिफिट दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को 15,000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट भी मिलेगा। कॉर्पोरेट ग्राहकों को इससे अलग 10000 रुपए का ऑफ दिया जाएगा।

टाटा टिगोर कंपनी की स्टाइलिश कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें काफी स्पेस मिलती है। इस कार को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है जो 86 hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन के साथ लाया गया है। भारतीय बाजार में टाटा टिगोर का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ओरा और होंडा अमेज़ से है।

टाटा नेक्सन पर मिल रहे 15,000 रुपए तक के बेनिफिट्स

टाटा मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन के डीज़ल वेरिएंट पर 15000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट लेकर आई है। इसके अलावा ग्राहकों को अलग से 10000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

टाटा नेक्सन को 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसका डीज़ल वेरिएंट 110hp की पावर जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की ऑप्शन मिलती है।

टाटा नेक्सन EV पर भी मिल रहे 15,000 रुपए तक के बेनिफिट्स

टाटा मोटर्स नेक्सन ईवी के टॉप-स्पेक XZ+ LUX ट्रिम पर 15,000 रुपए तक और मिड-स्पेक XZ+ ट्रिम पर 10,000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस दे रही है। फिलहाल नेक्सन ईवी के XM ट्रिम पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

नेक्सन ईवी में 129hp की पावर पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसे 30.2 kWh की बैटरी पैक के साथ लाया जाता है। फुल चार्ज होने पर यह कार 312 किलोमीटर एआरएआई-प्रमाणित ड्राइविंग रेंज देती है। 

Content Editor

Hitesh