भारत में लॉन्च हुआ LoEV इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में चलेगा 90 किलोमीटर

1/18/2020 11:08:35 AM

गैजेट डैस्क: इलैक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी BattRE मोबिलिटी ने भारत में अपने LoEV इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 59,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे 6 रंगों के विकल्प में खरीदा जा सकेगा। इसकी खासियत है कि इसे एक बार फुल चार्ज कर 90 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जा सकता है। LoEV इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले कम्पनी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात में मौजूद अपने शोरूम के जरिए बेचेगी।

  • LoEV इलैक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल डिस्क ब्रेक, रिमोट की, एंटीथेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर और व्हील इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में 10 एमपीयर की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी व इसकी बैटरी को 2 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर और डीआरएल लाइट दी गई है। लोईवी में एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जिसमे माइलेज, बैटरी और स्पीड से संबंधित जानकारियां दिखती हैं।
 

Hitesh