एक चार्ज में 90 किलोमटर की दूरी तय करेगा BattRE ई-स्कूटर

6/12/2019 11:25:32 AM

गैजेट डैस्क : इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देते हुए जयपुर की स्टार्टअप कम्पनी BattRE ने देश में नया इलैक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसकी भारत में कीमत 63,555 रुपए रखी गई है। इस ई-स्कीकूटर  सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एक बार फुल चार्ज कर 90 किलोमीटर तक की दूरी को तय किया जा सकता है। इसे पांच रंगों के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा।

वजन में काफी हल्का है यह स्कूटर

इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में 48V 30 Ah लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है जिसका वजन सिर्फ 12 किलोग्राम है। वहीं स्कूटर का पूरा वजन मात्र 64 किलोग्राम है जोकि इसे भारत में मौजूद सबसे हल्का इलैक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। 

फ्रंट और रियर में लगी डिस्क ब्रेक्स

अभी स्कूटर को कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसे कम्पनी द्वारा ई-स्कूटर ही बताया जा रहा है। स्कूटर के फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स को लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति की घंटा है। इस ई-स्कूटर को सिर्फ नागपुर, हैदराबाद, अनंतपुर और कुरनूल जैसे शहरों में उपलब्ध किया जाएगा। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसकी हैंडलबार पर ब्लैक फ्लाई स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hitesh