जून में लॉन्च होगी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम, शुरू हुई प्री-रजिस्ट्रेशन
5/19/2021 5:26:24 PM

गैजेट डैस्क: अगर आपको बैटल रॉयल गेम्स खेलना पसंद है तो आपके लिए बड़ी खबर है। इसी जून बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम भारत में लॉन्च होने वाली है। इस गेम को पबजी मोबाइल इंडिया के विकल्प के तौर पर लाया जा रहा है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में शुरू हो चुकी हैं और एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर में इसे सर्च करने के बाद खुद को गेम के लिए प्री रजिस्टर कर सकते हैं।
गेम डिवेलपर Krafton की मानें तो जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके कुछ समय के बाद iOS यूजर्स के लिए भी इसे उपलब्ध किया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत में लाखों यूजर बैटल रॉयल गेम खेलते हैं, जिन्हें पिछले साल पबजी बैन होने के बाद झटका लगा था। गेम डिवेलपर्स ने पबजी को दोबारा पबजी मोबाइल इंडिया के रूप में लॉन्च करने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत सरकार से मंजूरी न मिलने के कारण पबजी को दोबारा भारत में लॉन्च नहीं किया जा सका।