फरवरी की शुरुआत में लांच हो सकती है बजाज की अपडेटेड Dominar

1/4/2018 10:11:21 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपनी बाइक डॉमिनार को नई लुक में लांच करने वाली है। कंपनी इस बाइक को जल्द ही लाल और सुनहरे कलर के बेहतरीन कॉम्बिनेशन में पेश करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले महीने की शुरुआत में लांच करेगी और इसके साथ ही 2018 का आगाज़ भी कंपनी कर सकती है।  कंपनी अपनी इस नई बाइक की कीमत में 5,000 रुपए की बढौतरी कर सकती है। बता दें कि डॉमिनार फिलहाल चार कलर्स - मैट ब्लैक, मून व्हाइट, मिडनाइट ब्ल्यू में उपलब्ध है।

 

फीचर्स

बजाज ऑटो ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और 2018 डॉमिनार भी 373.2cc इंजन में लांच की जाएगी। यह सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन 34.5 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

इसके अलावा कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है और साथ ही स्लिपर असिस्ट क्लच भी दिया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी बजाज डॉमिनार को कई और कलर कॉम्बिनेशन में लांच कर सकती है जिनमें गोल्डन व्हील्स के साथ ब्ल्यू कलर और गोल्डन व्हील्स के साथ ब्लैक कलर शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static