डीलरशिप पर पहुंची बजाज की नई क्यूट, इतनी होगी कीमत (देखें तस्वीरें)

3/21/2019 1:13:32 PM

ऑटो डैस्क : बजाज अपनी छोटी कार क्यूट को जल्द भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। कम्पनी ने इसे अपने डीलरशिप स्टोर्स पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.63 लाख रुपए से शुरू होने का अनुमान है। 

इंजन 

बजाज क्यूट में 216cc का 4-स्ट्रोक, टविन स्पार्क सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन लगा है। 

  • बजाज क्यूट का पेट्रोल इंजन वैरिएंट 5500 आरपीएम पर 13.18 बीएचपी की पावर व 18.9 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। 
  • इसका सीएनजी वैरिएंट 5500 आरपीएम पर 11 बीएचपी की पावर व 16.1 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

माइलेज

रिपोर्ट के मुताबिक इसके पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर होगी वहीं सीएनजी वेरिएंट 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देगा। दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। 

12 इंच के अलॉय व्हील्स

बजाज क्यूट में 12 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए है वहीं साधारण हैलोजन हेडलैंप्स दी गई हैं। इसमें इंजन को पिछले हिस्से में लगाया गया है व अगले हिस्से में बूट स्पेस दी गई है जो सामान आदि को रखने में काफी मदद करेगी। 

Hitesh