125cc सेगमेंट में Bajaj करेगी धमाका, लॉन्च होगा Pulsar NS 125

7/8/2019 10:12:57 AM

ऑटो डैस्क : बजाज ऑटो ने पोलैंड में अपनी नई बाइक पल्सर 125 का खुलासा कर दिया है। भारतीय बाजार में इसे अगस्त 2019 में पेश किया जाएगा। कम्पनी का कहना है कि 125cc सेगमेंट में बढ़ी मांग को देखते हुए इस नई बाइक को लाया जा रहा है। इस बाइक में एग्जॉस्ट मफलर, स्पिलट सीट्स और चौड़े टायर्स दिए गए हैं वहीं बॉडी ग्राफिक्स भी कुछ अलग देखने को मिले हैं। बजाज एनएस 125 चार अलग-अलग रंग ब्लैक, रेड, व्हाइट और येलो में उपलब्ध होगी। 

फ्रंट में दी गई डिस्क ब्रेक

इस बाइक के फ्रंट में 240 mm की डिस्क ब्रेक व रियर में 130 mm की ड्रम ब्रेक मौजूद है। वहीं आरामदायक सफर के लिए NS 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोकर्स और रियर में ट्विन नाईट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। 

अनुमानित कीमत

बजाज इस बाइक को 125cc इंजन के साथ ला रही है। उम्मीद है कि बजाज पल्सर NS 125 भारत में 70 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है। 

Hitesh