बजाज 2019 में लांच कर सकती है पल्सर 250cc बाइक

4/16/2018 3:04:13 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपनी एक नई पल्सर बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी पल्सर का नया 250 सीसी का मॉडल पेश करेगी, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन, मोनोशॉक और एबीएस आदि फीचर्स दिए जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस नई बाइक को साल 2019 में लांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि पल्सर 250 का मुकाबला Yamaha FZ25 और KTM Duke 250 बाइक्स से होगा।

 

कीमत 

कीमत के लिहाज से देखें तो नई पल्सर 250 सीसी की कीमत1.25 से 1.35 लाख रुपए के बीच हो सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

इंजन

माना जा रहा है कि Pulsar 250 में केटीएम ड्यूक 250 वाला 248.76सीसी सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसमें बजाज की ट्रिपल स्पार्क तकनीक भी दी जा सकती है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

 

इन मॉडल्स को किया जा सकता है बंद 

कंपनी भारत में अभी 135, 150, 180 और 200सीसी पल्सर मॉडल्स बेचती है। ऐसी खबरें भी हैं कि भविष्य में पल्सर का 200सीसी मॉडल बंद कर 250सीसी में दो वेरिएंट्स उतारे जा सकते हैं। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।  

Punjab Kesari