Bajaj ने लॉन्च किया नया Platina, इतनी रखी गई कीमत
6/5/2019 12:38:17 PM
ऑटो डैस्क : बजाज ऑटो ने अपनी नैक्स्ट जनरेशन Platina 110 H-Gear को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल में गियर शिफ्ट गाइड के साथ नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल को शामिल किया गया है। नई प्लैटिना H Gear कम्यूटर मोटरसाइकल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,376 रुपए रखी गई है। वहीं डिस्क ब्रेक वाली प्लैटिना 110 H Gear को दिल्ली में 55,373 रुपए एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकेगा। प्लैटिना 110 H Gear देश भर में बजाज की डीलरशिप्स पर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
115cc इंजन
Platina 110 H-Gear में 115.5cc का एयर-कूल्ड DTS-I इंजन लगा है, जो 8.6hp की पावर व 9.81Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है, जिसे कम्पनी ने हाइवे गियर नाम दिया गया है। बजाज ऑटो का कहना है कि लंबी दूरी वाली हाइवे राइडिंग पर फ्यूल इकनॉमी को बेहतर करने के लिए नई प्लैटिना में पांचवे गेयर को शामिल किया गया है।
प्लैटिना में किए गए अहम बदलाव
बाइक में नया 3D लोगो दिया गया है। नई प्लैटिना में एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन के अलावा ComforTech टैक्नॉलजी को शामिल किया गया है। लंबी सीट व ट्यूबलेस टायर्स के साथ इस बाइक को बजाज ने भारतीय बाजार में उतारा है।