बजाज ने भारतीय बाजार में पेश की न्यू प्लेटिना कम्फर्टेक बाइक

9/26/2017 10:16:18 PM

जालंधरः दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी नई बाइक न्यू प्लेटिना कम्फर्टेक को भारतीय बाजार मे पेश कर दिया है। जिसकी कीमत 45,350 रुपए रखी गई है। बता दें कि यह बाइक सफर के दौरान अधिक से अधिक झटकों को लगने से बचाता है और सफर को आराम दायक बनाता है। इसमें LED DRL और रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।

PunjabKesari

इंजनः

बजाज की न्यू प्लेटिना कम्फर्टेक बाइक में 102 सीसी का इंजन लगा है जो 7500 आरपीएम पर और 5.500 आरपीएम पर 8.34 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और कंपनी इस बाइक में 90kmph माइलेज का दावा करती है। बजाज की यह बाइक एक लीटर में 104 किमी का माइलेज देगी, जबकि विपरीत परिस्थितियों जैसे जाम इत्यादि में भी 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज तो हर हाल में देगी। 

Bajaj Platina ComforTec features

 
फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो बाइक में 28 प्रतिशत फ्रंट और 22 प्रतिशत रियर ज्यादा लंबा सस्पेंशन दिया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क टायर और हाइड्रॉलिक स्प्रिंग लगाया गया है। फ्रंट ब्रेक तो पुराने मॉडल जैसा ही है जबकि पीछे के ब्रेक में 20एमएम ज्यादा बड़ा ड्रम लगाया गया है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static