Bajaj Discover 110 में जुड़ा ये खास सेफ्टी फीचर, जानें इसके बारे में

2/23/2019 1:22:23 PM

ऑटो डेस्क- 1 अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए बजाज अपनी पुराने और नए मॉडल्स को नए सेफ्टी स्टैंडर्ड के अनुसार अपडेट कर रहे हैं। इसी के तहत कंपनी ने CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस नई बजाज डिस्कवर 110 को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से बाइक में ब्रेक लगाने पर ब्रेकिंग फोर्स फ्रंट और रियर के दोनों टायर्स में समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट हो जाता है। जिससे बाइक के फिसलने का खतरा कम रहता है। बता दें कि नए सेफ्टी नियमों के अनुसार 150 सीसी से कम पावर की हर मोटरसाइकिल में CBS सिस्टम होना जरूरी है। 

कीमत

कीमत की अगर बात की जाए तो कंपनी ने इस नए मॉडल की  एक्स शोरूम कीमत 53,273 रुपए रखी है। इसकी कीमत नॉन CBS मॉडल से मात्र 563 रुपए ही ज्यादा है। नॉन CBS मॉडल की कीमत 52,710 रुपए थी।

फीचर्स 
बाइक के इंजन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बजाज डिस्कवर 110 में 115.45cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.6hp का पावर और 5,000rpm पर 9.81Nm टॉर्क जनरेट करता है। अगले कुछ सप्ताह में सीबीएस वाली डिस्कवर की डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद है। 

Jeevan