भारत में बंद हुई बजाज डिस्कवर 110 व 125, जानें इसके पीछे का कारण

4/6/2020 12:36:25 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने अपने डिस्कवर 110 व 125 बाइक को भारत में बंद कर दिया है। देश में BS-6 मानक लागू कर दिए गए है, ऐसे में कम्पनी ने इन मोटरसाइकिल्स को BS-4 से BS-6 में अपडेट नहीं किया है जिस वजह से अब इन्हें बंद किया जा रहा है। 

  • आपको बता दें कि बजाज डिस्कवर कम्पनी की सबसे पुरानी व लोकप्रिय बाइक है। कम्पनी पिछले 16 वर्षों से डिस्कवर की बिक्री कर रही है। इसके तहत कम्पनी डिस्कवर 100, 125, 135 व 150 मॉडल बाजार में बेचती थी। बजाज ने अभी यह भी नहीं बताया कि है इन मॉडल्स को दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा या नहीं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static