बजाज ऑटो ने कोलम्बिया प्लांट में शुरू किया अत्पादन, बनाई जाएंगी कई लोकप्रिय बाइक्स

3/8/2021 2:16:04 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने उत्पादन को विदेशों में बनाए गए प्लांट्स में शुरू कर दिया है। कंपनी ने ला टेबैदा, क्विंडियो और कोलंबिया में मोटरसाइकिल उत्पादन का काम शुरू किया है। यहां पर पल्सर, डोमिनार, बॉक्सर, प्लेटिना, और डिस्कवर मोटरसाइकिल की एसेम्बली की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर असेंबली लाइन को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले भाग में हाई-परफॉर्मेंस मॉडलों पर काम किया जाएगा, वहीं दूसरे भाग में हाई-क्वॉन्टिटी मॉडल पर काम होगा।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के अध्यक्ष गृहपति कृष्णा श्रीनेवासा ने इस मौके पर कहा है कि कोलंबियाई उपभोक्ताओं के लिए हमारी यह सेवा बहुत अधिक तालमेल लाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि विदेशों में कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री उतनी ही है, जितनी कि अपने घरेलू बाजार में देखने को मिलती है। कोलंबो बजाज ऑटो इंडिया के लिए पहले से ही एक मजबूत निर्यात बाजार रहा है और कंपनी का मानना है कि नया प्लांट बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।

Content Editor

Hitesh