शुरू हुई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग, जानें कीमत

6/16/2020 6:09:26 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। लॉकडाउन हटने के बाद कंपनी ने उत्पादन शुरू कर दिया है और बजाज के पुणे और बेंगलुरु स्थित शोरूम में स्कूटरों की डिलीवरी भी शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल जनवरी में लांच किया गया था और सिर्फ 15 दिनों के भीतर ही इस स्कूटर को 2000 से अधिक की बुकिंग्स मिल गई थीं।

PunjabKesari

कीमत:

बजाज चेतक एक प्रीमियम रेट्रो स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे दो वर्जन, प्रीमियम और अर्बन में उपलब्ध किया गया है। चेतक प्रीमियम की कीमत 1,21,52 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि अर्बन की कीमत 1,06,445 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

PunjabKesari

एक चार्ज में चलेगा 95 किलोमीटर:

चेतक के प्रीमियम वैरिएंट में 4kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 3kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह स्कूटर 16 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 95 किलोमीटर तक चल सकता है। आप सिर्फ 1 घंटे के चार्ज पर यह स्कूटर 25 किलोमीटर तक चला सकेंगे।
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static