साल 2020 तक अपने ई-बाइक और स्कूटर लांच करेगी Bajaj Auto

12/30/2018 12:26:38 PM

ऑटो डेस्क- दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों के बढ़ रहे रूझान को देखते हुए प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी बजाज अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी जल्द ही भारत में नई ई-बाइक और स्कूटर लांच करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक साल 2020 तक कंपनी इन व्हीकल्स को भारत में लांच कर सकती है।

कंपनी का बयान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और मोटरसाइकिल का सेगमेंट भारत में आकर्षक है और इसमें काफी संभावनाएं हैं। राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी बाजार की 20-25 प्रतिशत हिस्सेदारी को टारगेट कर रही है। इससे पहले कंपनी का मार्केट शेयर 15-20 प्रतिशत था। अगले 12 महीनों में कंपनी मार्केट शेयर में इजाफा करने की कोशिश करेगी।

एक्सपोर्ट करने की योजना

कंपनी के एक्सपोर्ट्स प्लान्स के बारे में राजीव बजाज ने कहा कि अनिश्चित बाजार के बावजूद कंपनी इस वित्त वर्ष के आखिर तक 70 देशों में 2 मिलियन यूनिट्स एक्सपोर्ट कर लेगी। कंपनी की टोटल सेल का 40 प्रतिशत हिस्सा एक्सपोर्ट है। कंपनी ने हर साल 10 प्रतिशत की ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static