बजाज ऑटो ने पुणे के अकुर्दी में नए ईवी प्लांट का किया उद्घाटन, चेतक की सवारी को भविष्य में वापस लाने का सपना

6/11/2022 4:56:53 PM

ऑटो डेस्क. Bajaj Auto का भारतीय मार्केट में काफी नाम है। लोग इसके वाहनों को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में बजाज ऑटो ने पुणे के अकुर्दी में अपने नए ईवी प्लांट का उद्घाटन किया है। कंपनी ने नए प्लांट का उद्घाटन स्वर्गीय श्री राहुल बजाज की जयंती (10 जून) पर किया। बजाज ने 1970 के दशक में अकुर्दी से ही पहला चेतक लॉन्च किया था। यह स्कूटर भारतीय घरों में एक आइकन और काफी आम नाम बन गया था। कंपनी ने साल 2019 में चेतक को ईवी के रूप में पेश किया, जिसके बाद बजाज इसे कई शहरों में लॉन्च करने में सफल रही। 


चेतक टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष राजीव बजाज ने कहा- 'चेतक मूल 'मेक इन इंडिया' सुपरस्टार है, जिसने दुनिया भर में दिल जीता है। उन डिजाइन और बिल्ट-इन-इंडिया जड़ों से जुड़ा, चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार हमारे मजबूत आर एंड डी, उत्पादों और उपभोक्ताओं की गहरी समझ और दशकों की विनिर्माण विशेषज्ञता से पैदा हुआ है।'


बजाज ने आगे कहा- 'बजाज ऑटो के दिवंगत चेयरमैन एमेरिटस श्री राहुल बजाज के 84 वें जन्मदिन पर, हमने जून 2022 तक चेतक के लिए उत्कृष्टता के इस केंद्र को चालू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है। इस केंद्रित, इंटीग्रेटेड और चुस्त प्लांट का मकसद चेतक की सवारी को भविष्य में वापस लाने के लिए है।'


बता दें चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड और उसके विक्रेता पार्टनर ने नए प्लांट में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है। यह प्लांट 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें 11,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा हो सकता है। कंपनी का कहना है कि प्रति वर्ष 5,00,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण के लिए उसकी उत्पादन क्षमता का तेजी से विस्तार किया जाएगा।
 

Content Writer

Parminder Kaur