10th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ अमेरिकी कंपनी Avita ने लॉन्च की नई Liber V 14 नोटबुक

8/3/2020 6:27:56 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Avita ने अपनी नई Liber V 14 नोटबुक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इंटेल कोर 10th जनरेशन प्रोसेसर पर काम करने वाली इस नोटबुक की शुरुआती कीमत 41,490 रुपये है। कंपनी ने बताया है कि इसमें वाइड स्क्रीन दी गई है और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। इसे दो वेरिएंट्स 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 8GB + 512GB स्टोरेज में उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इस नोटबुक को ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं।

Avita Liber V 14 नोटबुक के फीचर्स

  1. इस नोटबुक में एंटी-ग्लेर टेक्नॉलजी के साथ 14 इंच की फुलएचडी IPS डिस्प्ले दी गई है जोकि 1920*1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन को सपोर्ट करती है।
  2. इसमें पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो सिर्फ 3.7mm के ही हैं। स्लिम बॉडी वाली यह नोटबुक 14 अलग-अलग रंगों में आती है।
  3. नोटबुक के ऊपर की तरफ पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
  4. इसका बड़ा टचपैड चार उंगलियों को एक बार में डिटैक्ट कर सकता है।
  5. इसमें सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट लॉगिन का फीचर भी मौजूद है।
  6. पुराने मॉडल्स के मुकाबले नई LIBER V सीरीज़ 14 प्रतिशत हल्की है। इसका वजन मात्र 1.25 किलोग्राम है।
  7. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी 3.0 पॉर्ट, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी, HDMI और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static