16 जीबी रैम और इंटैल कोर i7 प्रोसैसर के साथ अमेरिकी कंपनी Avita भारत लाई अपना नया लैपटॉप

10/17/2020 11:48:07 AM

गैजेट डैस्क: इस फैस्टिव सीज़न को देखते हुए अमेरिकी कंपनी Avita ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप Avita Liber V14 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की खासियत है कि इसे इंटैल कोर i7-10वीं जेनरेशन के प्रोसैसर और 16 जीबी रैम के साथ लाया गया है। इसमें 14 इंच की फुल HD, IPS डिस्प्ले दी गई है जोकि एंटी ग्लेयर है। लैपटॉप का वजन 1.25 किलोग्राम है।

Avita Liber V14 लैपटॉप की भारत में कीमत 62,990 रुपये है। यह सिंगल कलर वेरियंट नेवी ब्लू फिनिश के साथ ही मिलेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। लैपटॉप के साथ SBI के कार्ड पर 10 फीसदी तक की छूट भी मिलेगी।

Avita Liber V14 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

14 इंच की FHD, IPS (1920x1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर

इंटेल कोर i7 10वीं जेनरेशन

रैम

16GB DDR4

SSD

1TB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

ग्राफिक्स

इंटेल का UHD ग्राफिक्स कार्ड

बैटरी बैकअप

10 घंटों के बैकअप का दावा

बैटरी

4830mAh

कनैक्टिविटी

दो USB पोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक HDMi पोर्ट और एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static