बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 स्मार्टफोन

3/29/2018 12:34:19 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Prime 2 के नाम से भारतीय बाजार में लांच किया है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन देशभर के ऑफलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कीमत की बात करें तो Galaxy J7 Prime 2 की कीमत 13,990 रुपए है। 

 

खासियतः

Samsung Galaxy J7 Prime 2 की सबसे अहम खासियत ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 सीरीज़ चिपसेट और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा सैमसंग पे मिनी भी मिलेगा। 

 

फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स) 
प्रोसैसर  1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 सीरीज़ प्रोसैसर 
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी   3300mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.1, हेडफोन, 3जी और 4जी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static