बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Razer Phone

11/20/2017 9:37:40 AM

जालंधरः गेमिंग हार्डवेयर और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी रेजर ने हाल ही में अपना पहला नया स्मार्टफोन Razer Phone के नाम से लांच किया था, जिसकी कीमत 45,000 रुपए है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन Microsoft के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। बता दें कि यह स्मार्टफोन खासतौर से गेमिंग के शौकिनों के लिए पेश किया गया है।

 

Razer स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच (1280 x 720 पिक्सल)
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी  कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  12MP,13MP
फ्रंट कैमरा  8 MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग  सिस्ट  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static