बिक्री के उपलब्ध हुअा ओप्पो F3 दिवाली एडिशन

9/29/2017 11:49:02 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने F3 का दिवाली एडिशन स्मार्टफोन आज से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और ओप्पो स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। जिसकी कीमत 18,990 रूपए है। यह नया स्पेशल लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन रेड कलर में है और यह प्रीलोडेड फेस्टिवल थीम और वालपेपर्स के साथ आता है।

 

ओप्पो F3 के फीचर्सः

 डिस्प्ले 5.5इंच(1920x1080पिक्सल्स  रेजोल्यूशन)1.5डी कर्व्ड ग्लास 
 प्रोसैसर  MT6750T प्रोसेसर
 रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज   64GB
माइक्रोएसडी  कार्ड  128GB
 रियर कैमरा   13MP
फ्रंट कैमरा   16MP,  8MP
 बैटरी     3200mAh
 कनैक्टिविटी    4G VoLTE, वाई-फाई802.11 , ब्लूटूथ 4.1, GPS और डुअल सिम

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static