16,999 रुपए की कीमत के साथ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Nokia 6 (2018)

4/6/2018 2:49:22 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 6 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है और यह आज देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के कैमरे में ड्यूल-स्लाइट टेक्नॉलॉजी दी गई है जिससे इसके फ्रंट व रियर कैमरा से एक ही समय में फोटो क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा इसमें फोन के पिछले भाग पर दी गई है।

Nokia 6 (2018) के फीचर्सः

 डिस्प्ले       5.5 इंच (1080x1920 pixels)
 प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट
 रैम  3GB/4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    32GB/64GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड   128GB
  रियर  कैमरा    16MP
 फ्रंट कैमरा  8MP
  बैटरी      3,000mAh
 अॉपरेटिंग  सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
 कनैक्टिविटी   4जी वीओएलटीई, ब्लूटुथ 5.0, वाई-  फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-  जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो  जैक

Punjab Kesari