बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Vivo V7+ का एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरियंट

11/19/2017 3:13:21 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में V7+ स्मार्टफोन का एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरियंट पेश किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 21,990 रुपए रखी है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। आगे पढ़े Vivo V7+ स्मार्टफोन के फीचर्स...
 

V7+ स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच (720x1440 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  24MP
बैटरी  3225mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static