टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार Tigor EV हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 142 Km

6/27/2019 5:38:12 PM

नई दिल्ली: देश की आटोमोबाइल वर्ग की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में लांच कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी प्रवेश स्तर की हैचबैक टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक संस्करण लांच किया है। इसमें 16.2 किलोवाट की बैटरी लगी हुई है जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 142 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी। टाटा ने टिगोर इलेक्ट्रिक के दो संस्करण एक्स एम और एक्स टी उतारे हैं। एक्स एम की शोरुम कीमत 9.99 लाख रुपए और एक्स टी की 10.90 लाख रुपए है। इन कारों पर फेम..2 योजना के तहत 1.62 लाख रुपए की सब्सिडी कीमत में शामिल है। बगैर सब्सिडी के कीमत क्रमश: 10.61 और 11.71 लाख रुपए होती। 


कंपनी ने कहा है कि टिगोर केवल फ्लीट आपरेटर्स और टैक्सी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराई जायेगी। निजी ग्राहक के लिए यह उपलब्ध नहीं होगी। टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि टिगोर इलेक्ट्रिक 12 सेकेंड में शून्य से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा और कार का कुल भार 1516 किलोग्राम है। कार की बैट्री सामान्य चार्ज पर छह घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगी जबकि 15 किलोवाट के फास्ट चार्जर पर यह महज डेढ़ घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगी। तीन रंगों सफेद,सिल्वर और नीले रंग में उपलब्ध टिगोर ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स , एबीएस, रिअर पाकिंर्क सेंसर जैसे फीचर होंगे। कार का बूट स्पेश 89 लीटर है। कंपनी बैट्री पैक पर कार के साथ तीन साल या सवा सौ किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। 

Edited By

Anil dev