Auto Expo 2018: TVS ने पेश किया शानदार Creon स्कूटर

2018-02-07T09:00:40.027

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। देश की प्रमुख निर्माता कंपनी TVS मोटर्स ने अपनी बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट स्कूटर शोकेस की है. यह स्कूटर एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट स्कूटर होगी और इसका नाम TVS क्रेऑन रखा गया है।

 

5.1 सैकेंड में ही पकडेगी 0-60K/h की स्पीडः

यह कार महज़ 5.1 सैकेंड में ही यह स्कूटर 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 80 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 60 मिनट में ही यह फुल चार्ज हो जाती है।

इसमें है 12 किलोवॉट की बैटरीः

TVS की इस कार में तीन लीथियम इऑन बैटरी का पैक लगाया गया है और यह ई-स्कूटर 12 किवा की बैटरी से चलती है। इस स्कटर में लगाई गई बैटरी छोटी आकार की हैं और ज़्यादा सही तरीके से स्कूटर को पावर सप्लाई करती है। 

स्मार्ट कनेक्टेड टैक्नोलॉजी के साथ होगी लैसः

TVS ने इस किफायती ई-स्कूटर के लिए इंटैल से टाइ-अप किया है जो स्मार्ट कनेक्टेड टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराएगी। लेकिन इस स्कूटर से कंपनी ने स्मार्ट कनेक्टेड स्कूटर के दौर की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा TVS जल्द से जल्द बाज़ार में अपनी एक इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी जो TVS क्रेऑन पर आधारित होगी। 
 

Punjab Kesari