Auto Expo 2018: हीरो ने पेश की अपनी नई XPULSE बाइक

2/7/2018 12:51:38 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। देश की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने XPULSE बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के हिसाब से तैयार किया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.1 लाख से 1.2 लाख तक तय की गई है।

Hero XPulse 200 unveiled at Auto Expo 2018

हीरो XPULSE बाइक के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें विंड स्क्रीन, हाई ग्राउंड क्लियरेंस जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक के फ्रंट में लाग ट्रैवल टेलीस्कॉपिंक फॉर्क लगा है वहीं इसके रियर में मोनोशोक दिया गया है, जो अापके सफर को अारामदायक बनाएगा। 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इसमें 199 cc का इंजन दिया गया है, जो 18.1 bhp की पावर और 17.1 Nm का टार्क पैदा करती है। इस इंजन को 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ जोडा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static