भारत में लॉन्च हुई नई ऑडी एस5 स्पोर्टबैक फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत 79.06 लाख रुपए
3/22/2021 2:19:36 PM

ऑटो डैस्क: ऑडी इंडिया ने आखिरकार भारत में नई 2021 मॉडल ऑडी एस5 स्पोर्टबैक को लॉन्च कर दिया है। इस परफॉर्मेंस कार को कंपनी 79.06 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लेकर आई है। कंपनी ने न केवल इसके एक्सटीरियर को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया है, बल्कि इसके केबिन में भी काफी बदलाव किए गए हैं।
ज्यादा स्पोर्टी बनाया गया है नया मॉडल
ऑडी ने 2021 मॉडल एस5 स्पोर्टबैक को ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव बनाया है। इसमें नए मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं जोकि इसके फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाते हैं। इसमें 19-इंच के 5 आर्म एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ब्लैक-आउट ओआरवीएम के अलावा कार में स्लोपिंग रूफलाइन का इस्तेमाल किया गया है। कार के रियर में स्लिम एलईडी टेललाइट दी गई है जोकि इसे प्रीमियम लुक देती है।
इंटीरियर में देखने को मिला ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट देखने को मिला है। कार के डैशबोर्ड में 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12.2 इंच की डिजिटल एमआईडी स्क्रीन भी मिलती है। कार में 19 स्पीकर (बैंग और ओल्फसेन) साउंड सिस्टम दिया गया है जोकि 3डी सराउंड साउंड पैदा करता है और पेनोरामिक ग्लास सनरूफ भी इसमें मिलती है।
3.0-लीटर इंजन
2021 ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में 3.0-लीटर का वी6 टीएफएसआई इंजन लगा है जो 354 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड टिपट्रोनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो इसके चारों व्हील्स को पावर देता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें लगा पावरफुल इंजन 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 4.8 सेकेंड में पकड़ लेता है। इस कार को कंपनी भारत में सीबीयू रूट के जरिए लाएगी।