भारत में Audi ने लांच की RS5 Coupe, टॉप स्पीड 250kmph

4/13/2018 6:17:19 PM

जालंधर- लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी सेकंड जनरेशन RS 5 कूपे को 1.10 करोड़ की एक्स-शो रूम कीमत में लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस  कार को कई नए फीचर्स से लैस किया है जिससे यह और भी बेहतरीन बन गई है। माना जा रहा है कि ऑडी RS5 कूपे का मुकबला BMW M4 से होगा, जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.33 करोड़ रुपए है।

 

पावर

कंपनी ने अपनी इस सेकंड जनरेशन RS 5 कूपे में 2.9 TFSI bi-turbo इंजन दिया है जोकि 450 hp की पावर और 600 Nm का टॉर्क देता है।

 

 

स्पीड

RS 5 कूपे को 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए महज 3.6 सेकंड्स लगते हैं और वहीं इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। हाई स्पीड की चाहत रखने वालों को यह कार पसंद आएगी।

 

 

टायर्स

इस नई कार में कंपनी ने 19 इंच के टायर्स का इस्तेमाल किया है वही इसके साथ ही   ऑप्शन के रूप में इसमें 20 इंच के टायर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसकी सीट्स भी स्पोर्टी टच में मिलेंगी।

Punjab Kesari