अॉडी अपनी इन कारों पर दे रही 10 लाख तक की छूट
5/25/2018 7:07:37 PM

जालंधर- अगर अाप अॉडी की कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर अापके लिए खास है। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी अॉडी ने अपनी चुनिंदा कारों पर 10 लाख रुपए तक की छूट देने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी किस्तों पर कार लेने वाले लोगों के लिए भी काफी अच्छे ऑफर लेकर अाई है। अगर इस साल यानी 2018 में अाप अपनी फेवरिट कार को खरीदते हैं तो आपकी ईएमआई अगले साल से शुरू होगी। हालांकि कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए हैं।
कीमतों में बदलाव
कीमतों में बदलाव के बाद अॉडी A3 की कीमत 33.10 लाख रुपए से घटकर 27.99 लाख रुपए, ऑडी A4 की कीमत 41.47 लाख रुपए से घटकर 35.99 लाख रुपए, ऑडी A6 की कीमत 56.69 लाख रुपए से घटकर 46.99 लाख रुपए और ऑडी Q3 की कीमत 34.73 लाख रुपए से घटकर 31.99 लाख रुपए हो गई है।
बता दें कि इन दिनों देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं और इस समय अॉडी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन ऑफर्स के बाद अॉडी कारों की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।