ऑडी भारत में 11 अप्रैल को लांच करेगी नई जनरेशन RS5

4/5/2018 4:45:43 PM

जालंधर- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी भारतीय मार्केट में अपनी नए नई शानदार कार को लांच करने की योजना बना रही है। कंपनी 11 अप्रैल को अपनी नई जनरेशन की RS5 कार को लांच करने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस नई कार में बेहतरीन डिजाइन और दमदार पावर के साथ पेश किया है। माना जा रहा है कि RS5 की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए होगी और इसका मुकाबला BMW M4 से होगा।

 

इंजन 

नई जनरेशन RS5 में 2.9-लीटर टीएफएसआई इंजन दिया है जो 444 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

 

महज 3.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार

यह कार महज़ 3.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ने इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा बताई है और इसे आरएस डायनामिक पैकेज में भी उपलब्ध कराया है जिसे लगाने पर कार की टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा हो जाती है।

 

 

ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम

ऑडी ने न्यू-जेन RS5 को बेहतरीन ऑडी क्वात्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है।इससे कार को काफी ज़्यादा पावर और बेहतरीन ड्राइविंग मिलती है।

 

 

डिजाइन

नई ऑडी RS5 एक बेहतर लुक वाली कूपे है और कार में सिंगलफ्रेम ग्रिल के साथ 19-इंच स्टैंडर्ड और विकल्प में 20-इंच व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और इंटीरियर कलर ऑप्शन के साथ स्पोर्ट्स सीट्स भी दी गई हैं।
 

Punjab Kesari