Audi ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron, जानें कीमत और फीचर्स

2/12/2019 2:24:49 PM

ऑटो डेस्क- अपनी लग्जरी कारों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती Audi ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron को यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। Audi e-tron में एक नया फीचर दिया गया है जिसमें पारंपरिक ORVMs (साइड मिरर) के बजाए कैमरा यूनिट दिया गया है। Audi e-tron कंपनी की नई 5-सीटर एसयूवी है, जो कि कंपनी द्वारा 2025 तक लांच की जाने वाली 11 फुली इलेक्ट्रिक ऑडी का हिस्सा है। वहीं यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की दूरी तय कर सकती है। बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत £71,490 (करीब 65.62 लाख रुपए) ऑन-रोड है।

PunjabKesariपावर डिटेल्स 
ऑडी ई-ट्रॉन में दोनों एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दी हैं, जो 265 किलोवॉट या 355 की पॉवर देती हैं। फ्रंट में 125 किलोवॉट और पीछे की तरफ 140 किलोवॉट की मोटर दी गई है। वहीं बूस्ट मोड में पॉवर आउटपुट 300 किलोवॉट या 408 बीएचपी और 664 एनएम टॉर्क तक पहुंच जाता है।

PunjabKesariचार्जिंग 
ऑडी ई-ट्रॉन का बैटरी मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इस एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 6.6 सेकेंड में हासिल कर लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है और बूस्ट मोड में यह मात्र 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

मुकाबला 
माना जा रहा है कि वैश्विक बाजार में इसका ई-ट्रॉन का मुकाबला Tesla Model X, Jaguar iPace,  Mercedes-Benz EQC, BMW Vision iNEXT और Skoda Vision E से होगा। 

PunjabKesari

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static