ऑडी ने भोपाल में खोली नई वर्कशॉप, मिलेंगी ये सुविधाएं

3/19/2021 6:09:00 PM

ऑटो डैस्क : ऑडी ने भोपाल में नई वर्कशॉप शुरू की है जहां पर हर दिन 5 कारों को सर्विस करवाया जा सकता है। ग्राहकों को यहां पर सभी तरह की सर्विस जैसे कि पीरियडिक मेंटेनेंस, जनरल रिपेयर व बॉडी वर्क आदि मुहैया करवाई जाएगी। यह मध्य प्रदेश की दूसरी व भोपाल की पहली ऑडी वर्कशॉप है। ग्राहक ऑडी की एक्सेसरीज भी यहां से ही खरीद सकेंगे।

भोपाल में ऑडी की स्टेट ऑफ द आर्ट सर्विस फैसलिटी में ऑडी द्वारा ट्रेन किए गए ट्रेनर ही काम करते हैं और कंपनी द्वारा अप्रूव उपकरणों का ही इनमें इस्तेमाल होता है। यह वर्कशॉप करीब 6000 वर्ग फीट में फैली हुई है और यह होशंगाबाद मेन रोड, भोपाल में स्थित है।

इस तरह मिलेगी पिकअप व ड्राप की सुविधा

आप कंपनी की वेबसाइट या 'माईऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिए कार के पिकअप व ड्राप को अपनी सुविधा के अनुसार शेड्यूल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑडी भारतीय बाजार में अपनी कारों के नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में ऑडी ग्राहक सेवा में भी कोई कमी नहीं रखना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static