एथर एनर्जी ने महाराष्ट्र के ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग के साथ ले सकते हैं टेस्ट ड्राइव का मजा

6/20/2022 5:05:13 PM

ऑटो डेस्क. एथर एनर्जी ने महाराष्ट्र के ठाणे में अपना नया शोरूम खोला है। एथर एनर्जी के इस स्टोर में ग्राहक Ather 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही टेस्ट ड्राइव का भी मजा ले सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कंपनी नए शहरों में अपना विस्तार कर रही है। 


Ather 450X की कीमत 1,43,136 रुपये है। वहीं 450 Plus की कीमत 1,24,126 रुपये है। Ather 450X की बात करें तो इसमें 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिससे स्पीड और परफॉरमेंस को जरूरत के अनुसार चेंज भी किया जा सकता है। वहीं 450 Plus 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। 450 Plus 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। 


बता दें हाल ही में एथर एनर्जी ने 450एक्स के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) को लॉन्च किया है। टीपीएमएस के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा। एथर एनर्जी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जो ये सिस्टम दे रही है। स्कूटरों में नई तकनीक और सुविधाओं को उपलब्ध करने के मामले में एथर एनर्जी ओला इलेक्ट्रिक के मुकाबले आगे निकल रही है।

एथर ने भारतीय शहरों में अपने चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करने के लिए प्रमुख ईवी चार्जिंग प्लेयर मैजेंटा चार्जग्रिड के साथ भी हाथ मिलाया है।  मैजेंटा चार्जग्रिड वर्तमान में भारत के 35-40 शहरों में अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के अंत तक लगभग 11,000 चार्जर्स का नेटवर्क स्थापित करना है।

Content Writer

Parminder Kaur