अमरीका में की गई 5G नैटवर्क की टैस्टिंग, 2Gbps की मिली इंटरनैट स्पीड

5/1/2019 10:39:58 AM

गैजेट डैस्क : अमरीकी टैलीकम्युनिकेशन नैटवर्क निर्माता कम्पनी AT&T द्वारा 5G नैटवर्क की सफलतापूर्वक टैस्टिंग की गई है और इस दौरान 2Gbps की इंटरनैट स्पीड हासिल हुई है। आपको बता दें कि अटलांटा में की गई इस टैस्टिंग के दौरान Netgear कम्पनी द्वारा तैयार किए गए मोबाइल राउटर का इस्तेमाल किया गया है। टैस्ट के दौरान उम्मीद के मुताबिक परिणाम हासिल हुए हैं। 

10 सैकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे दो घंटों की "HD" मूवी

AT&T ने दावा किया है कि यूजर दो घंटों की "HD" मूवी को सिर्फ 10 सैकेंड्स में डाउनलोड कर सकेंगे। टैस्टिंग के दौरान बेहतरीन परफोर्मेंस देखने को मिली है ऐसे में कहा जा सकता है कि कई घंटों की समय अवधि में किए जाने वाले कार्यों को 5G नैटवर्क के जरिए कुछ मिनटों में किया जा सकेगा। 

इससे पहले Verizon ने की थी टैस्टिंग

आपको बता दें कि इससे पहले अमरीकी टैलीकॉम कम्पनी Verizon द्वारा भी टैस्टिंग की गई है, लेकिन इसे इंडोर में किया गया था और इस दौरान सिग्नल काफी तेजी से डाउन हो गया था। 
 

Hitesh