ड्यूल रियर कैमरे से लैस होगा Asus का यह शानदार स्मार्टफोन

6/14/2018 5:27:42 PM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus जल्द ही अपने नए जेनफोन 5Z को लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को जून के अंत तक या जुलाई के पहले हफ्ते लांच करेगी। अापको बता दें कि आसूस जेनफोन 5Z को इस साल फरवरी में हुए MWC 2018 इवेंट में पेश किया गया था। हाल ही में यह स्मार्टफोन यूरोप में 39,879 रुपए की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध हुअा था। 

 

आसूस जेनफोन 5Z के फीचर्सः

इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2246 पिक्सल्स है। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ इसमें 6GB/8GB रैम व 128GB/256GB इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले भाग पर दिया गया है।

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स होंगे। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh क्षमता वाली बैटरी है जिसके साथ इसमें AI चार्जिंग टेक्नॉलॉजी भी दी जाएगी।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और 3.5 मिमी हैडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल होंगे। 
 

Punjab Kesari