Asus ने भारत में उतारे नए Zenbook लैपटॉप, जानें इसमें क्या होगा खास

1/31/2019 2:09:19 PM

गैजेट डेस्क- ताइवानी कंपनी Asus ने भारत में 13 इंच, 14 इंच और 15 इंच में आने वाले Zenbook लैपटॉप्स को लांच कर दिया है। आसुस का दावा है कि ये लैपटॉप्स दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप्स हैं। इन लैपटॉप्स को नैनोएज डिस्प्ले, ऐरोस्पेस-ग्रेड ऐल्युमिनियम बॉडी और आठवीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

कीमत व उपलब्धता

जेनबुक 13 की कीमत भारत में 71,990 रुपए से शुरू होकर 99,990 रुपए तक जाती है। जबकि जेनबुक 14 का बेस वेरियंट 72,990 रुपए और इसका टॉप वेरियंट 1,00,990 रुपए में आता है। बात अगर जेनबुक 15 की करें तो केवल एक ही वेरियंट में आने वाले इस लैपटॉप की कीमत 1,39,990 रुपए रखी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स

आसुस के ये लैपटॉप 16जीबी रैम के साथ 8th Generation Intel Core i7 क्वैड-कोर सीपीयू से लैस हैं और ये NVidia GeForce GTX 1050 Max-Q ग्राफिक्स तक को सपॉर्ट करते हैं। इसके साथ ही साउंड आउटपुट के लिए आसुस ने इन लैपटॉप्स में हार्मन कार्डन का स्पीकर दिया है। मेमोरी और स्टोरेज की अगर बात करें तो विंडोज 10 पर बेस्ड ये लैपटॉप्स 8जीबी और 16जीबी रैम वेरियंट के साथ 256जीबी/512जीबी/1टीबी एसएसडी ऑप्शन में आते हैं।

वहीं लैपटॉप्स को 4K UHD रेजॉलूशन तक कॉन्फिगर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें यूएसबी 3.1 जेन 2, यूएसबी टाइप-सी, एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, एसडी कार्ड रीडर और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट मौजूद है। माना जा रहा है कि अपने इन खास फीचर्स के चलते ये नए लैपटॉप्स लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होंगे। 


 

Jeevan