Asus ने भारत में लांच किए नए गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप, जानें कीमत

11/23/2018 10:13:55 AM

गैजेट डेस्क- कंप्यूटर एवं लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस ने भारतीय मार्केट में गेमिंग लैपटॉप एफएक्स505 और एफएक्स705 के साथ एक नया डेस्कटॉप लांच किया है। कंपनी ने कहा कि 15.6 इंच और 17.3 इंच स्क्रीन साइज वाले ये एक हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप हैं। इसमें 8वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7-8750H और i5-8300H के साथ NVIDIA का ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने कहा है कि एमआईएल-एसटीडी-810जी मिलिट्री स्टैंडर्ड ग्रेड के ये गेमिंग लैपटॉप एंटी-डस्ट (एडीसी) सिस्टम के साथ डुअल-फैन प्लेसमेंट से लैस है। वहीं गेमिंग की सभी जरूरतों के साथ ये 144 Hz आईपीएस स्तर नैनोएज डिस्प्ले, वायर्ड लैन, गीगाबाइट-क्लास वाई-फाई, डीटीएस, हेडफोन, रैम और स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा के साथ है।

कीमत

कीमत की बात करें तो एफएक्स505 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए और एफएक्स 705 की शुरुआती कीमत 1,24,990 रुपए है। वहीं कंपनी ने TUF FX10CP नामक डेस्कटॉप की कीमत 91,990 रुपए रखी है।

Jeevan