असूस ROG Strix GL702ZC लैपटॉप लांच, कीमत 97,199 रुपए

11/22/2017 1:19:47 PM

जालंधरः ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Asus ने अपना नया लैपटॉप Asus ROG Strix GL702ZC के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए लैपटॉप की कीमत 97,199 रुपए रखी है। वहीं, कंपनी इसे जल्द एक्सक्लूसिव रुप से अमजेन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने नए लैपटॉप को ब्लैक कलर वेरियंट में पेश किया है। 

 

असूस ROG Strix GL702ZC के फीचर्स

डिस्प्ले  17.3 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   AMD Ryzen 7 1700, 8-कोर 16 मल्टीथ्रैड्स प्रोसैसर
रैम  16GB DDR4 2400 MHz SDRAM
इंटर्नल  स्टोरेज  256GB SATA SSD
माइक्रोएसडी कार्ड स्पो  1TB
बैटरी  76wh 
ऑपरेटिंग सिस्टम  विंडो 10
कनैक्टिविटी  802.11.a.c वाई-फाई और ब्लूटुथ 4.1  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static